The 21-day lockdown was extended to 40 days, and along with some relaxation was announced from Monday, April 20. But in view of Corona's havoc and the opposition of the retailers, Sircar has made changes in the guidelines today. The government had decided to relax the supply of essential activities and services, but today again new guidelines have come. Understand from the Ministry of Home Affairs, for which work there will be exemption.
21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाकर 40 दिनों का कर दिया गया और साथ ही 20 अप्रैल यानी सोमवार से कुछ ढील का ऐलान किया गया था। लेकिन कोरोना के कहर और रिटेलर्स के विरोध को देखते हुए सरकर ने गाइडलाइन्स में आज फिर बदलाव कर दिए हैं। सरकार ने जरूरी गतिविधियों और सर्विसेज की सप्लाई में कुछ ढील देने का फैसला किया था, लेकिन आज फिर नई गाइडलाइन्स आई हैं। गृह मंत्रालय से समझिए किस किस काम के लिए छूट होगी.
#Lockdown #HomeMinistry #April20